कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर के बेल्तुआ में पूर्व विधायक बालाप्रसाद अवस्थी के फार्महाउस में हुई चोरी में वांछित एक और आरोपी को पुलिस ने हसनपुर कटौली से गिरफ्तार कर लिया,आरोपी के पास नकदी समेत जेवर भी बरामद किये गये है।
ईसानगर क्षेत्र के बेल्तुआ में पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के फार्महाउस में बीते दिनों हुई जेवर समेत लाखों की चोरी में वांछित एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना को पुलिस ने चुनौती के तौर पर स्वीकार करते हुए 26 मार्च को सीतापुर जिले के रिहार गांव से चोरों को दबोच लिया था। जिसमें पुलिस दबिश के दौरान चोरों का सरगना मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया था। चोरी के खुलासे मे लगी पुलिस टीम ने शुक्रवार को हसनपुर कटौली से फरार आरोपित किशोरी चौहान निवासी ग्राम सरजू पुरवा मजरा रिहार थाना सकरन जनपद सीतापुर को भी गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के पास से पुलिस ने 46450 रूपये नकद, दो अदद चांदी की अंगूठी,8 बिछिया बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया। इस बाबत धौरहरा सीओ पीपी सिंह ने बताया कि चोर ने पूंछतांछ के दौरान बताया कि 11 मार्च की रात आनंद किशोर अवस्थी के फार्महाउस में भी यही चोर घुसे थे। साथ ही चोर ने बताया कि कंधे पर पट्टे के सहारे दिवाल काटने वाली राड है। जो पट्टे के सहारे कंधे पर डाल रखी है,जिससे दोने हाथ खाली रहें। बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी किशोरी आधा दर्जन से अधिक मुकदमों मे वांछित था ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ