रमेश कुमार मिश्रा
खरगूपुर गोंडा।बंटवारे को लेकर न्यायालय में चल रहे विवाद में मारपीट व धमकी दिये जाने पर युवक ने पिता और भाई सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है।मामला ग्राम पंचायत सुसगंवा के हेमाजोत का है जहाँ के मगन विहारी पुत्र श्याम सुंदर गोस्वामी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है कि उसके पिता के नाम पृथ्वीनाथ चौराहे पर एक भूखंड था जिस पर दस वर्ष पूर्व पीड़ित ने दो कमरा बना लिया था और वहीं लाई गट्टे की दुकान करता था।मगर उसके पिता ने चोरी छिपे उक्त भूखंड को उसके भाई विनय कुमार की पत्नी मिथिलेश के नाम रजिस्ट्री कर दिया था।पीड़ित को जानकारी हुई तो उसने न्यायालय में मुकदमा दर्ज करा दिया था।उसी को लेकर उसके पिता, भाई, उसकी पत्नी और मौलागंज चौहट्टा निवासी बजरंग बली उसके परिवार पर कई बार हमला कर चुके हैं।उसने आरोप लगाया है कि थाने पर भी कोई सुनवाई नही हुई तो उसने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ