गोंडा: देहात कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय बाइक चोरों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। आरोपियों का अपना आपराधिक इतिहास भी है। गोंडा देहात पुलिस ने जंगल के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार मोटरसाइकिल व 1000 रुपए नगद बरामद किया है।
मामला कुछ यूं हुआ उजागर
मिली जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को गोंडा देहात कोतवाली क्षेत्र के खोरहंसा बाजार में किराए के मकान में रहने वाले शिवम पुत्र पतिराम की अपाचे मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ा करने के थोड़ी देर बाद गायब हो गई थी। मामले में पीड़ित ने देहात कोतवाली पुलिस में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिया था।
मामले के जांच के दौरान प्रकाश में आया कि चंदन उर्फ चंदन भारती और प्रकाश बाइक चोरी की घटना में शामिल है, ऐसी स्थिति में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को क्षेत्र के महादेईया गांव स्थित बबूल के जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
संगठित गिरोह
पुलिस के पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि इन लोगों का अपना एक संगठित गिरोह है, जो धन कमाने के उद्देश्य से तरह-तरह के तरीके अपना कर मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देता है। आरोपियों ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर उन्हें औने पौने दामों में बेचकर रुपए आपस में बांट लेते थे। अयोध्या व बलरामपुर से भी मोटरसाइकिल की चोरी किए हैं।
कहां के रहने वाले हैं आरोपी
गोंडा देहात कोतवाली पुलिस ने जनपद के नवाबगंज थाना अंतर्गत कटराभोगचन्द शिवदयालगंज के रहने वाले चंदन उर्फ चंदन भारती चंदन गौतम स्वर्गीय चंद्र प्रकाश उर्फ माली मिस्त्री और शिवदयालगंज क्षेत्र के ही कनकपुर गांव के रहने वाले प्रकाश पुत्र अयोध्या प्रसाद को गिरफ्तार किया है।
![]() |
बरामद बाइक |
बरामदगी
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक अपाची मोटरसाइकिल, एक प्लसर मोटरसाइकिल, एक यामहा मोटरसाईकिल, एक हीरो स्पलेण्डर मोटरसाईकिल और एक हजार रूपये नगद बरामद बरामद किया है।
आरोपी का अपराधिक इतिहास
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चंदन का लंबा आपराधिक इतिहास है। चंदन के खिलाफ तरबगंज पुलिस में विभिन्न गंभीर धाराओं में तीन गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, वहीं नवाबगंज पुलिस में यूपी गैंगस्टर सहित पांच गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
दोनों आरोपी की गिरफ्तारी करने में उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र राय, कमलेश यादव, आरक्षी अनुराग पटेल, आरक्षी शिवम गंगवार
और आरक्षी अजय़ प्रताप सिंह शामिल रहे।
वही इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देहात कोतवाली पुलिस द्वारा दो शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार बाइक व एक हजार रुपए नगद बरामद किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ