Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर फर्जी निवास प्रमाणपत्र लगाकर पद हथियाने का लगा आरोप



शिकायतों के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म,तहसीलदार ने नायब तहसीलदार को सौंपी जांच

आयुष मौर्या

धौरहरा-खीरी:धौरहरा तहसील क्षेत्र के दिलावलपुर गांव में फर्जी अंक पत्र लगाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नौकरी लेने की जांच अभी चल ही रही थी कि इसी बीच उक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अधिकारियों से सांठ-गांठ कर पड़ोसी गांव से भी फर्जी निवास प्रमाणपत्र बनवाकर दूसरे गांव में अपना समायोजन खाली पड़े उसी पद पर करवा लिया। जिसकी जानकारी मिलते ही दोनों गावों के ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर मामले में कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वही जानकारी होते ही तहसीलदार ने तत्काल मामले की जांच नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्र को सौंपकर जल्द ही रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।

तहसील क्षेत्र के ईसानगर ब्लाक के गांव चौंरा मजरा समैसा निवासी रमाकांत पुत्र रामखेलावन ने मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी गांव दिलावलपुर निवासी पूनम देवी पत्नी जगदीश प्रसाद ने उसके गांव से फर्जी निवास प्रमाणपत्र बनवाकर समैसा गांव में खाली पड़े आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर अपना समायोजन करवाकर नौकरी करने लगी है। जबकि इससे पूर्व वह दिलावलपुर गांव मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर तैनात थी।

दिलावलपुर में फर्जी अंक पत्र लगाकर नौकरी करने का लग चुका आरोप

आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम देवी पर बीते वर्ष दिलावलपुर गांव निवासी श्याम किशोर मौर्य ने जिला अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम देवी पत्नी जगदीश प्रसाद ने हाईस्कूल का फर्जी अंक पत्र लगाकर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर कार्य कर रही है। मामले में शिकायत के बाद अभी जांच चल ही रही थी कि अधिकारियों की मिली भगत से पूनम देवी ने पड़ोसी गांव से भी अपना फर्जी निवास प्रमाणपत्र बनवाकर समैसा गांव में खाली पड़े आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर समायोजन करवा लिया।

प्रधान ने बीडीओ से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

मामले की जानकारी मिलते ही समैसा ग्राम पंचायत की प्रधान अनीता देवी ने बीडीओ ईसानगर सहित उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम देवी समैसा गांव की निवासी ही नहीं है इन्होंने यहाँ से फर्जी निवास प्रमाणपत्र बनवाकर दिलावलपुर की बजाय आंगनबाड़ी केंद्र समैसा प्रथम में स्वयं को विभाग की मिलीभगत से समायोजित करवा लिया है। इस बाबत प्रधान पति छविनाथ राजपूत ने बताया कि उनके गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की जगह खाली पड़ी थी,उसको हथियाने के लिए पड़ोसी गांव दिलावलपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम देवी ने तहसील व ब्लॉक से सांठगांठ कर तहसील से फर्जी निवास बनवाकर अपना समायोजन मेरे यहाँ करवा लिया, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और इस कार्य को करने के लिए जिन लोगों ने इनका सहयोग किया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई होने की मांग करता हूँ।वही इस मामले को लेकर तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि"फर्जी निवास प्रमाणपत्र बनवाने का शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्र को सौंपी गई है,जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे