ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। करनैलगंज क्षेत्र के मोहल्ला सकरौरा निवासी जुबेर अहमद ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है की थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम निंदूरा निवासी मुकीद खां जमीन खरीद कर बिक्री करने का काम कर रहे हैं। करीब दो वर्ष पूर्व मुकीद खां व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामई खां निवासी निकट मस्जिद डाली बाग़ लखनऊ, इफ़्तीखार अंसारी निवासी नई बाजार कस्बा करनैलगंज ने मिलकर षड्यंत्र रचा। तीनो लोगों ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुए धन हड़पने की नियत से अमीक जामई खां के नाम बाराबंकी निवासी एक व्यक्ति से जमीन खरीदने का कूट रचित दस्तावेज तैयार कराया। उसके बाद दो लोग पीड़ित से मिले और दस्तावेज दिखाते हुए कहने लगे की अमीक जामई खां हमारे जानने वाले बड़े आदमी हैं। उन्होंने बराबंकी में जमीन खरीदा था, कुछ आवश्यक कार्य पड़ जाने से उक्त भूमि को बेंच रहे हैं, जो काफी सस्ता छूटेगा। जान पहचान होने की वजह से वह उनके बिछाए हुए जाल में फंस गया। और जून 2022 में उस्मान कुरैशी, जमील, फिरोज को बुलाकर मुकीद खां व इफ़्तीखार अंसारी के साथ बाराबंकी गया। जहां लखनऊ फ़ैजाबाद मार्ग पर सागर स्टीट्यूट के सामने अमीक जामई दो अन्य व्यक्तियों के साथ मौजूद थे। पांचो लोगों ने जमीन दिखाया जिस पर बताई गई बात पूरी तरह सही लगने लगी। और उसके साथ गये अन्य तीनो लोग भी एक एक प्लाट लेने की इच्छा जाहिर किये। जिस पर 4 प्लाट 20 लाख रुपये पर तय हुआ। नकद व फोन पे के माध्यम से उसने अमीक जामई को 5 लाख रुपये दिया। 8 जुलाई तीनो आरोपी उसके घर पहुंच गये। जहां प्लाट खरीदने वाले चारो लोगों के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे। सबके सामने उसने 7 लाख 50 हजार रुपये से भरा पालीथिन अमीक जामई खां को दिया। जिस गारंटी के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये का दो चेक देकर तीनो लोग चले गये। 18 जुलाई को मुकीद खां व इफ़्तीखार अंसारी उसके घर से 6 लाख 25 हजार रुपये ले गये। शेष रुपये जमीन बैनामा करने पर देने की बात हुई। तब से आज तक जमीन का बैनामा नहीं किये। पीड़ित का आरोप है की जमीन भी अमीक जामई के नाम नहीं है उसे दिखाये गये सभी दस्तावेज फर्जी थे। अब तीनो लोग उसका रुपया भी वापस नहीं कर रहे हैं। चेक लेकर वह बैंक गया तो मैनेजर ने नाम में अक्षर गलत होने की बात कहकर उसे चेक वापस कर दिया। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया की प्रकरण संज्ञान में है दो दिन बाद दोनों पक्ष को बुलाया गया है। विधिक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ