बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के मंहगूपुर मोड़ पर ड्यूटी से वापस घर आ रहे दो पीआरडी जवान छुट्टा मवेशी से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गये ।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा भोगचंद के वजीराबाद निवासी पीआरडी जवान जगलाल पुत्र जगन्नाथ शुक्रवार को तरबगंज थाने से ड्यूटी खत्म कर एक अन्य पीआरडी जवान संतोष पांडे निवासी महेशपुर टिकरी की बाइक पर बैठकर वापस घर आ रहे थे। रास्ते में लौव्वाबीरपुर गांव के मंहगूपुर मोड़ पर बाइक से एक छुट्टा मवेशी टकरा गया जिससे दोनों जवान सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पंहुची डायल 112 की टीम ने दोनों घायलों को इलाज के लिए कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या मेडिकल कॉलेज में संतोष पांडे का इलाज जारी है जबकी जगलाल को इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ