पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा।मनकापुर-नवाबगंज मार्ग पर बाइक सवार बदमाशो ने सर्राफा व्यवसाई के आख में मिर्च झोंक रूपये से भरा बैग व बाइक चाभी लेकर फरार सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुटी हुई है ।
नवाबगंज कस्बे के सर्राफा व्यवसाई अमित कुमार कोल्हमपुर में सर्राफा की दुकान चलाते है। सोमवार को रात लगभग आठ बजे दुकान बंद कर बाइक से अपने घर नवाबगंज जा रहे थे। इसी बीच पर्वती गांव के पास बाइक पर सवार बदमाशो ने बगल मे बाइक लगाकर सर्राफा व्यवसाई से मनकापुर जाने के मार्ग के बारे मे पूछने लगे जबतक वहा कुछ बताते की आँख में मिर्च झोंक दिया। आंख मे मिर्च पडते ही व्यवसाई तडपने लगा ।मौका मिलते है बदमाशो ने रूपये से भरा बैग छीन लियाऔर विरोध करने पर पिटाई कर दिया इसी बीच व्यवसाई के बाइक पर बैठा दूसरा युवक भाग कर पर्वती गांव जाकर लोगों को बुलाकर लाया पर तब तक बाइक सवार दोनो बदमाश भाग निकले थे।व्यवसायी विरोध करता के बदमाशो ने उसको मार पीटा तथा ढकेल कर बैग व बाइक की चाभी लेकर फरार हो गये।पीड़ित के अनुसार बैग मे 40 हजार रूपए नगद व तिजोरी की चाभी और गोल्ड लोन के कागजात भी थे। पीडित ने तत्काल नवाबगंज पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगालने मे जूटी हुए है।
घटना बाबत थाना प्रभारी नवाबगंज निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया है की मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे है जल्द से जल्द अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जावेगा। फिलहाल इस घटना से नगर और स्थानीय लोग बदमाशों के इस काम की आलोचना कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ