Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

9 यूट्यूबर्स का भंडाफोड़: अवैध वसूली के लिए करते थे स्टिंग ऑपरेशन , अब जेल में!



स्टिंग ऑपरेशन का झांसा देकर पुलिस पर रौब दिखाते थे, कार, माइक और वाकी-टाकी बरामद!

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ NH-19 पर अवैध वसूली करने वाले 9 यूट्यूबर्स को गिरफ्तार किया गया है। लंका पुलिस ने पत्रकारिता को कलंकित कर स्टिंग ऑपरेशन के नाम से वसूली गैंग का पर्दाफाश किया।

गिरोह का सरगना:

इस गैंग का सरगना मृदुल कुमार तिवारी (ककरमत्ता) खुद को प्रधान संपादक बताता था। उसके साथ ही कैमरामैन लाल बाबू सोनकर (लहरतारा), अनिल कश्यप, प्रकाश शर्मा, रिपोर्टर आकाश गौतम, दिलीप कुमार, सावन कुमार नायक, ड्राइवर जितेंद्र सोनकर और गौरव भारती को भी गिरफ्तार किया गया है।

कैसे करते थे वसूली:

यह गैंग खुद को पत्रकार बताकर लोगों को डराता था। NH-19 पर आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर, स्टिंग ऑपरेशन का भय दिखाकर और अवैध-ओवरलोडिंग वाहन को सीज कराने की धमकी देकर उनसे जबरदस्ती पैसे वसूलते थे। यही नहीं इन लोगों के द्वारा अवैध निर्माण आदि के स्थान पर पहुंच कर भी अवैध वसूली किया जाता था। जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती थी।

पुलिस पर भी रौब गालिब:

छोटे-छोटे मामलों में सफल होने के बाद इन युटयुबर्स का मनोबल इतना बढ़ गया था कि, ये यूट्यूबर्स सड़क पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी वीडियो रिकार्ड करके डराते थे और उनसे भी पैसे मांगते थे। मीडिया कर्मी होने का झूठा दावा करके वे पुलिस को भी डराते थे। मीडिया कर्मी होने के कारण से लोग इन्हें नजरअंदाज करते थे, लेकिन पुलिस से ही उगाही के दौरान इनका भंडाफोड़ हो गया।

बरामद सामान:

पुलिस ने इन यूट्यूबर्स के पास से एक व्हाइट इनोवा कार, रिपोर्टिंग माइक, कैमरा, ट्राईपॉड, 3 हैंडहेल्ड वाकी-टाकी, 11 सिमकार्ड और नकली आईकार्ड के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं।

हुई कानूनी कार्रवाई:

लंका थाना पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे