कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के नारीबेहड़ में अज्ञात कारणों से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर देखते ही देखते चार घरों को जलाकर राख का ढेर बना दिया। इस दौरान गृहस्वामी स्वयं के शिवाय कुछ भी बचा पाने में नाकाम रहे जिसके चलते घर मे रखी 72000 की नकदी समेत दो बकरियां भी जलकर आग का गोला बन गई। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार के निर्देशन में पहुचे लेखपाल ने हुए नुकसान का आंकलन कर पीड़ितों को जल्द ही सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का अस्वासन दिया है।
शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे ईसानगर के नारी बेहड़ में अज्ञात कारणों से लगी आग में देखते ही देखते चार घर जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गए। जिसमें मटरू पुत्र बैजनाथ,बैजनाथ पुत्र छोटेलाल,रामस्वरूप पुत्र मूलचंद व रामसागर पुत्र मूलचंद शामिल है।इस दौरान पीड़ितों ने बताया कि रामस्वरूप के घर मे बंधी उनकी दो बकरियों को आग के विकराल रूप ने जलाकर राख बना दिया है। यही नहीं गृहस्थी के साथ साथ बैजनाथ के 35000,रामस्वरूप के 16000 व रामसागर के 21000 रुपये नकद जो घरों में रखे हुए थे जलकर आग में तब्दील हो गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से न पहुचने की वजह से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को काबू कर अन्य घरों को चपेट में आने से बचा लिया। वही घटना की सूचना जैसे ही तहसीलदार आदित्य विशाल को मिली तो उन्होंने तत्काल हल्का लेखपाल विनोद भार्गव व कानूनगो सर्वेश त्रिवेदी को मौके पर भेजकर हुए नुकसान का आंकलन कर पीड़ितों को फौरन सरकारी मदद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ