कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के पोखरा अचरौरा में अज्ञात करणों से लगी आग में लाखों की गृहस्थी समेत 50000 रुपये की नकदी जलकर राख बन गई। इस दौरान पीड़ित आग का विकराल रूप देख घर स्वयं के अलावा कुछ भी बचाने में नाकामयाब रहे।
मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे ईसानगर क्षेत्र के पोखरा अचरौरा में अज्ञात कारणों से लगी आग में पवन पाठक व रघुनंदन पाठक के घर कुछ ही देर में जलकर राख बन गए। इस दौरान कुछ महीने बाद घर मे होने वाली शादी को लेकर खरीदी गई गृहस्थी व 50,000 की नकदी जलकर राख हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर तहसील में सूचना दी। जहां से हल्का लेखपाल मौके पर पहुचकर हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द ही तहसील से मदद दिलवाने का अस्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ