आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी: बांकेगंज क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर की रेखा देवी के पति पंकज की दो साल पहले एक्सीडेंट में खत्म हो गया था तभी से विधायक रोमी साहनी उनके बच्चे सजल और जलज की फीस देते हैं आज फिर विधायक रोमी साहनी ने फीस के लिए बच्चों की मां रेखा देवी को 8300 तिरासी सौ रुपए की आर्थिक मदद दी और कहा आगे भी मदद करते रहेगें, सम्पूर्णानगर की करीना पुत्री सर्वेश को फीस के लिए दिए 5000 पांच हजार रूपए पलिया की शिवानी को भी फीस के लिए 6000 छः हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी, सलोचना पत्नी राजेश ग्राम लालपुर ढाका को 4000 चार हजार रूपए की मदद दी, सुमन देवी पत्नी मनोज मुजहां को 5000 पांच हजार रूपए की सहायता दी, मीना देवी लालपुर ढाका को 2000 दो हजार रूपए दिए, सुरेंद्र पुत्र लालाराम ग्राम सिंगाहिया को 2000 दो हजार रूपए दिए, ममता देवी पत्नी विजय बहादुर ग्राम विशेनपुरी को 2000 दो हजार रूपए दिए, ग्राम संगीता ग्राम ढकीया को दी 2000 हजार रुपए की आर्थिक मदद, सोनम ग्राम गंगापुर को दिए 2000 दो हजार रूपए, अनीता ग्राम त्रिकोलिया को भी दिए 2000 दो हजार रूपए, पलिया की कहकशा बानो को फीस के लिए दिए 2000 दो हजार रूपए,नंदकिशोर पुत्र रामलखन कृष्णानगर को 1500 पन्द्रह सौ रुपए की मदद दी, जय भगवान, शांती देवी सहित अन्य को दी आर्थिक सहायता
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ