कृष्ण मोहन
गोंडा: मनकापुर में सड़क के किनारे अर्ध जले अवस्था में मिले युवक के शव के मामले में मनकापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि रविवार के सुबह मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के जिगना बाजार चौकी क्षेत्र के धुसवा गांव के पास सड़क के किनारे गड्ढे में अधजले युवक का शव मिला था। घटना के बाबत जिगना ग्राम प्रधान अजय कुमार वर्मा ने जिगना पुलिस चौकी को घटना से अवगत कराया गया था।पुलिस की छानबीन में ज्ञात हुआ था कि मृतक सीतापुर जनपद के थानगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वारी गांव का रहने वाला 25 वर्षीय कोयली पुत्र कन्हैया है। मृतक अपने भाई और आसपास गांव के अन्य लोगों के साथ बतौर मजदूरी खेती का काम करने के लिए मनकापुर क्षेत्र में रह रहा था। रविवार के तड़के धुसवा खास गांव के पास सड़क के किनारे गड्ढे में युवक का अर्ध जला हुआ शव बरामद हुआ था। मामले में मनकापुर पुलिस ने हत्या के उपरांत शव छुपाने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। मुखबिर खास के सूचना पर मनकापुर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र भारती, हेड कांस्टेबल राम मिलन यादव और रवीश कुमार ने सुबह साढ़े आठ बजे, आईटीआई तिराहा के पास से मृतक के गांव के रहने वाले आरोपी अमित कुमार पुत्र महेश को गिरफ्तार कर लिया।
300 रुपए के लिए की हत्या
मनकापुर पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मृतक के साथ हिमाचल प्रदेश व गुजरात में साथ में मजदूरी का काम कर चुका हैं। दोनों में वहां भी विवाद हुआ था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन पहले के 300 रुपए बकाया को लेकर कहासुनी व गाली गलौज हुआ था। इसी कारण से उसने शनिवार के रात में कोईली को शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक के शव को गड्ढे में डालकर पहचान छुपाने के वास्ते सरसों का डंठल व खरपतवार डालकर आग लगा दिया।
वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के गांव के रहने वाले आरोपी को, युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ