Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधायक मोना की सार्थक पहल से महिलाओं को मिला सशक्तिकरण का बल



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़:विधायक आराधना मिश्रा मोना ने महिलाओं के स्वावलम्बन और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। उन्होंने सरयू समाज कल्याण संस्थान की ओर से डॉ. अलका नारी शक्ति केन्द्रों की स्थापना की है, जो महिलाओं को स्वरोजगार के जरिए सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। लालगंज और रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक के पांच समूहों को डॉ. अलका नारी शक्ति केन्द्रों के रूप में गठित किया गया है, जो महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वावलम्बन का जोश बढ़ाएगा।


विधायक ने इन समूहों को बड़े प्रयासों से सहायता प्रदान की है, जैसे पांच सिलाई मशीन, एक हाथ से चलाई जाने वाली सिलाई मशीन, एक फॉल और पीको मशीन की प्रदान। इसके अलावा, महिलाओं को एक-दिवसीय प्रशिक्षण के लिए सेंगर कंपनी से संविदा भी मिला है। विधायक की इस पहल से महिलाओं में आत्मविश्वास और स्वावलम्बन की भावना में वृद्धि हो रही है।


इस पहल को समर्थन में लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, रामपुर के पूर्व उपप्रमुख भुवनेश्वर शुक्ला, राकेश चतुर्वेदी, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, लालजी यादव, रघुनाथ सरोज, रविशंकर शुक्ल, लालजी पटेल, ओमप्रकाश यादव ने भी सहयोग दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे