अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ चुनाव समिति की बैठक में बुधवार को वर्तमान तथा नए सत्र के अधिवक्ताओं के नाम मतदाता सूची में लिए जाने को लेकर मंथन किया गया। इसके तहत समिति ने सभी नए अधिवक्ताओं के आवेदनों पर विचार करते हुए आगामी बाइस मार्च को अंतरिम मतदाता सूची प्रकाशित किये जाने का निर्णय लिया है। समिति की बैठक को लेकर कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं में गहमागहमी का भी माहौल घंटो देखा गया। समिति ने सर्वसम्मत से तहसील तथा दीवानी परिसर मे नियमित वकालत न करने वाले बाहरी सदस्यो के नाम की छंटनी पर भी अपनी मुहर लगायी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अंतरिम सूची पर आपत्ति का अवसर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि होली बाद अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरान्त चुनाव कार्यक्रमों की विधिवत घोषणा भी की जाएगी। बैठक में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने संघ के चुनाव को लेकर चुनाव समिति से आदर्श आचार संहिता के भी बिंदुओ पर रूपरेखा प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। इस बीच चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए संघ के चुनाव को लेकर परिसर मे भीड़ के मददेनजर प्रशासन से भी शांति व्यवस्था के बाबत सहयोग की रूपरेखा पर भी विचारविमर्श किया। संचालन महामंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने किया। बैठक में राममोहन सिंह, अजय शुक्ल गुडडू, बेनीलाल शुक्ल, शिवाकांत उपाध्याय, संतोष पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह अगई, रामलगन यादव मौजूद रहे। समिति के प्रवक्ता विकास मिश्र ने बताया कि दूसरे चरण में नामांकन से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया को लेकर चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। वही तहसील तथा दीवानी परिसर मे संघ के चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों को भी बुधवार को खासा सक्रिय देखा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ