डी कुमार
गोंडा: गर्मी का मौसम शुरू होते ही बलरामपुर चीनी मिल ने आम जनता और पुलिस कर्मियों के लिए एक अनोखी पहल की है। मिल ने मनकापुर कोतवाली परिसर में एक 'वाटर कूलर' लगाया है, जो लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी मुहैया कराएगा।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जयसवाल, दतौली चीनी मिल के इकाई प्रमुख नीरज बंसल, पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिंह और प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने 'वाटर कूलर' का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर एसपी ने कहा, "गर्मी के मौसम में लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी मिलना बहुत जरूरी है। 'वाटर कूलर' इस जरूरत को पूरा करेगा।" उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल की इस पहल की सराहना की।
'वाटर कूलर' एक वाटर कूलर है जो RO तकनीक का इस्तेमाल करके पानी को शुद्ध और ठंडा करता है। यह कूलर 24 घंटे चालू रहेगा और लोगों को मुफ्त में पानी उपलब्ध कराएगा।
'वाटर कूलर' के उद्घाटन के दौरान चीनी मिल के अधिकारी जीके राऊत, आनंद उपाध्याय, मुकेश शुक्ला और कोतवाली के एसएसआई प्रबोध कुमार, एसआई योगेन्द्र सिंह, एसआई सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।
यह 'वाटर कूलर' गर्मी के मौसम में लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी। यह न केवल लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी मुहैया कराएगा, बल्कि उन्हें लू से भी बचाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ