ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा: राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूक किया। सरयू डिग्री कॉलेज के तत्वावधान में कम्पोजिट विद्यालय सकरौरा ग्राम में आयोजित एनएसएस के विशेष शिविर में, ग्रामीणों को दहेज के खिलाफ जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि बेटियां समाज में महत्वपूर्ण हैं और उन्हें समान अधिकार और शिक्षा का हक है। उन्होंने बेटियों के शिक्षा में निवेश करने की आवश्यकता पर बल दिया। अन्य महाविद्यालय के प्राध्यापक भी इस आयोजन में भाग लिया और ग्रामीणों को बेटियों के महत्व के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में स्वयंसेवक भी अपने विचार व्यक्त किए और ग्रामीणों को जागरूक किया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रमाधिकारी द्वारा किया गया। स्वयंसेवकों के समर्थन में रणवीर सिंह, मोहिनी, सदफ अंसारी, मुस्कान अंसारी, शालिनी गौतम, मधु सरोज, मधु कश्यप, मानसी रावत, आदर्श वर्मा, अंशू सिंह, नैंसी सिंह सहित तमाम स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ