Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जेई विद्युत को संविदा विद्युत कर्मियों ने पीटा



डेस्क:विद्युत विभाग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां अपने सीनियर अधिकारी को संविदा कर्मियों ने पीट दिया है। मामले में सीनियर अधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मियों के खिलाफ मारपीट व नुकसान का मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद अंतर्गत नानपारा कोतवाली क्षेत्र के विद्युत केंद्र बंजारन टाडा से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि समय से उपस्थित न होने के कारण जेई ने अधीनस्थ संविदा कर्मियों का एक दिन का वेतन काट लिया था, इसी बात से नाराज होकर कर्मी विभाग द्वारा लगाए गए कैंप के स्थान पर जेई से बहस करने लगे। जब वहां से ऑफिस चले आए तो कर्मियों ने ऑफिस पहुंचकर जेई की पिटाई कर दी।

शिकायती पत्र में जेई का आरोप

नानपारा के विद्युत उपकेन्द्र बंजारनटाडा पर तैनात अवर अभियंता सुनील कुमार वर्मा ने नानपारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार को राजस्व वसूली कैम्प का निरीक्षण करने के लिए क्षेत्र के बरदाहा बाजार पहुंचा, वहां पर खैरीगाट थाना अंतर्गत इमामगंज गांव रहने वाले उपस्थित संविदाकर्मी निर्मल कुमार पुत्र राम दुलारे और खैरी घाट थाना क्षेत्र के ललईपुरवा गांव के रहने वाले शिवपाल यादव पुत्र राम मिलन यादव वेतन कटौती को लेकर सार्वजनिक स्थान पर बहस करने लगे। जहां पर दोनों संविदा कर्मी को अपनी बात रखने के लिए विद्युत उपकेंद्र पर आने को कहा गया। विद्युत उपकेंद्र पहुंचने पर दोनों संविदा कर्मी अपने साथ विजयराज, पंकज सोनकर, अमृत लाल, संविदान सिंह (मीटर रीडर) कन्हैया लाल यादव टी0जी0-2 के साथ पहुंचे।जहां बातचीत करने के लिये जैसे ही वार्ता प्रारम्भ की गयी, तुरंत ही निर्मल कुमार एवं शिवपाल यादव संविदाकर्मी अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगे।संविदा कर्मियों के मारपीट से जेई का चश्मा टूट गया। गले व आंख के नीचे चोट लगी।

मामले में जेई के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संविदा कर्मी निर्मल कुमार और शिवपाल यादव के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे