आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।होली के पर्व को लेकर आबकारी विभाग भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा पलिया क्षेत्र में की गई ताबड़तोड़ छापेमारी में टीम ने 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही टीम ने हजारों लीटर शराब बनाने के काम में आने वाले लहन को भी मौके पर नष्ट किया। जानकारी के अनुसार आबकारी इंस्पेक्टर प्रभात तिवारी के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को महंगापुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसके अलावा टीम ने त्रिकोलिया व गुड़ियाना में भी छापे मारे। कार्रवाई के दौरान टीम को करीब 35 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी। जानकारी देते हुए आबकारी इंस्पेक्टर प्रभात तिवारी ने बताया कि अजय पुत्र चुन्ना व रिंकी पत्नी रोहित को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था जिन्हें निजी मुचकले पर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि मौके से करीब 35 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई साथ ही एक हजार लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया। इस दौरान अनिल मिश्रा महेश कुमार आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ