गोंडा: मनकापुर-झिलाही रेल मार्ग पर ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए क्षेत्र को लेकर जीआरपी व सिविल पुलिस के बीच घंटो विवाद बना रहा।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के शाम मनकापुर झिलाही रेलखंड पर स्थित मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग सरयू सिंह गुमटी पर ट्रेन के सामने अचानक आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रेन की चपेट में आने से युवक का शव टुकड़ों टुकड़ों में बिखर गया। जिससे शव को पहचानना मुश्किल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से किनारे करवा दिया। आरपीएफ पुलिस के आने का इंतजार करने लगी। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ के जवान आए लेकिन उन्होंने सिविल या जीआरपी क्षेत्र का हवाला दे दिया। जिससे शव लंबे समय तक पड़ा रहा। लंबे इंतजार के बाद मनकापुर पुलिस ने थक हार कर शव को कब्जे में लेकर पिकअप पर सुरक्षित करवा लिया और जीआरपी के आने का इंतजार करने लगी। वही इस बाबत जीआरपी चौकी प्रभारी संजय ने बताया कि मामला हमारे सेवा क्षेत्र में नहीं है। लेकिन मनकापुर पुलिस का कहना है कि अधेड़ का शव जीआरपी के क्षेत्र में है।
कुछ समय तक इंतजार के बाद जब जीआरपी पुलिस पहुंची। ज्ञात हुआ कि सिविल पुलिस का क्षेत्र है। मनकापुर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अधीनस्थ पुलिस को शव का पंचायत नामा भरवा कर पोस्टमार्टम करवाने के लिए निर्देशित किया।
देर शाम मनकापुर पुलिस शव का पंचायत नामा भरवा कर अन्य विधिक कार्यवाही में जुट गई।
खबर लिखे जाने तक मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह कोई विक्षिप्त था जो ट्रेन के सामने आ गया। फिर हाल शिनाख्त होने पर ही कुछ भी स्पष्ट कहा जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ