कृष्ण मोहन
गोंडा:मनकापुर पुलिस ने नव विवाहिता की फांसी लगाकर मौत के मामले में मृतका के पिता के शिकायती पत्र पर मृतका के पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर गांव रहने वाले ज्वाला प्रसाद ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री गायत्री उर्फ नवरात्रि का विवाह मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के सिसई भीखपुर गांव के रहने वाले सूरज पुत्र बिफई से हुआ था, उसकी ससुराल में मौत हो गई है।मामले में मृतका के पिता ने पुलिस को सूचना देते हुए मृतक बेटी के गले में बने निशान को देखते हुए फांसी लगाकर हत्या की आशंका जताई थी।
पीड़ित पिता के सूचना पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी, पीड़ित पिता के शिकायती पत्र पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज कर दर्ज कर लिया।
पुत्र सहित पति पत्नी गिरफ्तार
मामले में दहेज हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक अभिषेक मिश्रा, हेड कांस्टेबल बालमुकुन्द यादव, कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार प्रसाद, महिला कांस्टेबल मोनी सिंह और रोशनी त्रिवेदी ने पति सूरज पुत्र बिफई, ससुर बिफई पुत्र स्वर्गीय निबर और सास चंदा देवी पत्नी बिफई को मुखबिर खास की सूचना पर अंधियारी बाजार जिगना मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
वही इस प्रकरण में निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि दहेज उत्पीड़न एवं दहेज हत्या के आरोप में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ