तीसरी शादी करने जा रहा है पति, विवाहिता ने पुलिस में लगाई गुहार | CRIME JUNCTION तीसरी शादी करने जा रहा है पति, विवाहिता ने पुलिस में लगाई गुहार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तीसरी शादी करने जा रहा है पति, विवाहिता ने पुलिस में लगाई गुहार



डेस्क:विवाहिता ने अपने पति की तीसरी शादी रुकवाने के लिए पुलिस में गुहार लगाई है। पति के मामा तथा बहन बहनोई ने उसके पति की दूसरे जगह शादी तय कर दी है। जहां वह अगले मां दूल्हा बनकर नई दुल्हन लाने के लिए जाएगा।

यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में देखने को मिला है। जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पूनम देवी ने महिला थाना में दर्ज करवाए गए मुकदमे में कहा है कि उसके पति का 6 अप्रैल को विवाह होना तय किया गया है। विवाहिता ने पति की शादी रुकवाने के लिए गुहार लगाते हुए दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।

डीजे का सामान लाने के लिए नगदी की मांग

विवाहिता ने कहा है कि वर्ष 2022 के 9 मई को उसका विवाह हुआ था।विवाह के बाद ही विदा होकर अपने ससुराल पहुंची कुछ दिन सब कुछ ठीक चलता रहा। शादी के एक माह बाद ससुराल वाले दिये गये दहेज से खुश नही होकर, डीजे का सामान लाने के लिए दहेज मे एक लाख रुपए नगद व मोटर साइकिल स्प्लेन्डर की मांग करने लगे, जिससे उनका कारोबार से और अधिक बढ़ जाये।

प्रताड़ना देना शुरू

तब पिता के गरीबों का हवाला देते हुए विवाहिता ने कहा कि पिता ने कर्ज लेकर शादी की है, इतना पैसा नहीं दे पाएंगे। जिससे नाराज होकर विपक्षीगणों ने मानसिक रूप से यातनाएं देना शुरू कर दिया।

रिश्तेदारों ने आग में डाल घी

विवाहिता ने बताया कि शादी में कम दहेज लाने के कारण से ननद रेखा व रेखा का पति और मामा ससुर, पति की दूसरी शादी करने के लिए कहने लगे। 

पति की पूर्व में भी हो चुका है ब्याह

इसी दौरान विवाहिता को पता चला कि उसके पति ओमप्रकाश का पहले भी विवाह हो चुका है। पहली पत्नी बीमारी के दौरान इलाज के अभाव में मौत के मुंह में समा चुकी है। 

पिता ने दिया दिलासा

पति के पहले शादी के बाबत विवाहिता ने अपने पिता को बताया तो पिता भी सकते में आ गए, लेकिन अब कुछ नहीं हो सकता है का हवाला देकर सब ठीक हो जाने की उम्मीद जताई। लेकिन विपक्षियों की मांग कम नहीं हुई।

तीसरी शादी रोकने की मांग 

विवाहिता का आरोप है कि उसके ममेरे ससुर लेंगर, बहन रेखा व नंदोई ने उसके पति की तीसरी शादी तय कर दी है, 6 अप्रैल को शादी है। विवाहिता ने पति की शादी रुकवाने की मांग की है।

मुकदमा दर्ज

विवाहिता के शिकायती पत्र पर महिला थाना पुलिस ने दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के शाहपुर गडरियनपुरवा के रहने वाले आरोपी पति, दो ननद, नंदोई, और ममेरे ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे