अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का बुधवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी इंदुप्रकाश श्रीवास्तव व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मिश्र तथा पूर्व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरएस त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शिविरार्थी छात्राओ मीनाक्षी, अंजली, प्रिया मिश्रा, अनुष्का मिश्रा व छात्र लाल बहादुर वर्मा व सचिन जोशी ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान के साथ सामाजिक एवं राष्ट्रीय चेतना पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ इंदुप्रकाश ने कहा कि युवा विचारधारा के सजग रहने पर हमारी राष्ट्रशक्ति सदैव मजबूत दिखेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शैलेन्द्र मिश्र ने कहा कि छात्र छात्राओं में हर सफलता को हासिल करने की साहसिक क्षमता है। उन्होने शिविरार्थियों से शिविर में अपने अनुभव को भविष्य निर्माण के लिए अग्रसर बनाने का आहवान किया। विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएस त्रिपाठी तथा रिटायर्ड डिप्टी सीएमओ डा. पुरूषोत्तम शुक्ल ने शिविरार्थियों को मतदाता जागरूकता अभियान में प्रभावी भूमिका के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने युवाओं से सफलता हासिल करने के लिए सफल मेधावियों के श्रम व लगन से सीख लेने की सलाह दी। कार्यक्रमाधिकारी डा. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने शिविर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डा. ऋचासुकुमार ने छात्राओं को सशक्तीकरण के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हौसला आफजाई की। संचालन कार्यक्रमाधिकारी डा. सीमा त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर इं. जितेन्द्र तिवारी, इं. सिद्धार्थ त्रिपाठी, डॉ. आलोक द्विवेदी, डॉ. संतोष मिश्र, डॉ. गंगाधर मिश्र, डॉ. निशान्त, शिवकुमार यादव आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ