कमलेश
खमरिया खीरी:राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ईसानगर ब्लॉक के बीईओ अखिलानंद राय की अगुवाई में सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र व शिक्षक शैक्षिक भ्रमण पर बस से लखनऊ रवाना हो गए। बस को क़स्बा खमरिया में सुबह प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सभी की यात्रा सकुशल पूरी करने के लिए शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ईसानगर बीईओ अखिलानंद राय की अगुवाई में सोमवार को परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 57 छात्र-छात्राओं को 19 शिक्षक बस से लखनऊ में नक्षत्र शाला व साइंस सिटी में शैक्षिक भ्रमण पर ले गए जहां बच्चों को विज्ञान व तकनीक से सम्बंधित जानकारी शिक्षको द्वारा विधिवत दी गई। इससे पूर्व सुबह क़स्बा खमरिया में एकत्रित हुए शिक्षकों व छात्रों को बस पर बैठाकर प्राथमिक व उच्च शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई व राजेश यादव ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान शिक्षक रवीन्द्र कुमार,अश्विनी चौधरी,चन्द्र मोहन श्रीवास्तव,अनिल कटियार, चन्द्र प्रकाश कटियार, देशराज पाल,अजीत सिंह, वेदप्रकाश,आलोक अवस्थी, मिथिलेश वर्मा व अरूण राजपूत उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ