सलमान असलम
बहराइच, 15 मार्च 2024: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने शुक्रवार को बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के 60 ग्रामीणों को मशरूम के बीज वितरित किए। यह कार्यक्रम सीमावर्ती गांवों के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
एसएसबी 70वीं वाहिनी लखीमपुर खीरी द्वितीय के कमांडेंट अतुल कारकी के निर्देशानुसार, कार्यक्रम रमपुरवा-मटेही गांव में स्थित लेपर्ड-डेन होम स्टे प्रांगण में आयोजित किया गया। एसएसबी के उप कमांडेंट मेघनाथ राउत के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में आम्बा, बर्दिया, विशुनापुर, फकीरपुरी, रमपुरवा, भरथापुर, मटेही, सुजौली आदि गांवों के 60 गरीब किसानों को मशरूम के बीज वितरित किए गए।
इसके अलावा, गांव में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सात ग्राम प्रधानों को वॉलीबॉल और कैरम बोर्ड भी वितरित किए गए।
उप कमांडेंट मेघनाथ राउत ने बताया कि एसएसबी द्वारा सीमावर्ती गांवों के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मशरूम की खेती एक लाभदायक व्यवसाय है और यह किसानों की आय में वृद्धि करने में मदद करेगा।
कार्यक्रम में डॉ. अरविंद कुमार कृषि विज्ञान केंद्र मंझरा फार्म, इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम लाल, ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता, मंगल थारू, मुजफ्फर सलमानी आदि मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम एसएसबी द्वारा सीमावर्ती गांवों के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का एक उदाहरण है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ