वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: एलायंस क्लब इंटरनेशनल के इंटरनेशनल सम्मेलन विजय में, इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ. तृप्ता कौर जुनेजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस सम्मेलन में देश और विदेश से आए हुए क्लब के पदाधिकारीयों ने सेवा कार्यों के लिए अवार्ड दिए गए।
रोशनलाल उमरवैश्य को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिला अवार्ड
प्रतापगढ़ जिले के समाजसेवी और एलायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अवार्ड समारोह में संबोधित
पूर्व प्रेसिडेंट भूपेंद्र चाहवाला और के0जी0 अग्रवाल ने रोशनलाल उमरवैश्य को सम्मानित किया। उन्होंने उनके सेवा कार्यों की सराहना की और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि रोशनलाल ने प्रदेश, देश और विदेश में अपने सेवा कार्यों से मुकाम हासिल किया है।
बधाई और समर्थन
समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य को इस उपलब्धि के लिए बधाई और समर्थन की बढ़ाई गई। विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ