ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज ब्लॉक स्तरीय समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षों की कार्यशाला के दौरान मधुमक्खियां के हमले से आधा दर्जन से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं घायल हो गए। मौके पर भगदड़ मच गई हर तरफ चीख पुकार की आवाजें सुनाई देने लगी। करनैलगंज के सरयू डिग्री कॉलेज के मीटिंग हॉल में यह प्रशिक्षण बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया। जिसमें ब्लॉक के समस्त प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों की कार्यशाला का आयोजन किया गया था। करीब 300 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं और प्रबंध समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे। दोपहर में लंच का समय शुरू होने पर जब सभी लोग बाहर निकले उसी समय विद्यालय के बाहर पेड़ में मधुमक्खियां का बड़ा छत्ता लगा था मधुमक्खियां ने शिक्षक को शिक्षक शिक्षिकाओं पर हमला कर दिया। जिसमें मनीष मौर्य, मोहम्मद सईद, दक्ष, पूनम, रश्मि और सुमन श्रीवास्तव मधुमक्खियां के हमले से बुरी तरह घायल हो गए। सरयू डिग्री कॉलेज के बाहर जबरदस्त भगदड़ मच गई। हर तरफ से बचाओ बचाओ व चीख पुकार सुनाई दे रही थी। मगर मधुमक्खियां के हमले से उन्हें बचाने के लिए कोई सामने नहीं आया। किसी तरह भाग कर शिक्षकों ने अपनी जान बचाई। जिसमें सर्वाधिक घायल मनीष मौर्य, दक्षराज को करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका इलाज हुआ वहीं अन्य शिक्षक निजी चिकित्सालयों पर इलाज कराने के लिए चले गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ