सलमान असलम
बहराइच के कोटेदारो ने जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। सभी ने ई पास मशीन में सर्वर की दिक्कत को लेकर घेराव कर प्रदर्शन किया। कोटेदार नेटवर्क न होने की समस्या से काफी परेशान दिखे। सभी का कहना है कि इसके लिए विभाग कोई रास्ता निकाले।केंद्र सरकार ने फ्री खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए हैं। उसी के तहत जिले में 15 मार्च से ख्याद्यन्न वितरण करना था। लेकिन रविवार को भी इसका वितरण शुरू नहीं हो सका। सर्वर खराब होने से कोटेदारों के साथ आम लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में कार्ड धारक परेशान हैं। उनकी होली फीकी पड़ने की आशंका है।जिले के 14 विकासखंड में 1300 से अधिक सरकारी राशन की दुकानें हैं। इन दुकानों पर 15 मार्च से फ्री खाद्यान्न का वितरण होना था, इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से जिले के कोटेदारों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कोटा की दुकान पर खाद्यान्न वितरण में धांधली न हो, इसके लिए विभाग की ओर से ई पास मशीन सभी को उपलब्ध कराया गया है। ई पास मशीनों से खद्यान्न का वितरण करना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन सर्वर न होने के चलते ई पास मशीन नहीं चल पा रहा है। यही कारण है कि कार्ड धारकों को कोटेदार खाद्यान्न नहीं वितरण कर पा रहे हैं। कार्ड धारक कोटे की दुकान पर कार्ड लेकर जा रहे हैं, लेकिन सरवर न चलने के चलते उनका न अंगूठा लग पा रहा है न ही खाद्यान्न मिल पा रहा है। कार्डधारक के साथ कोटेदार परेशान हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ