Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर: स्कॉर्पियो के चपेट में आने से दो किशोरियों समेत तीन घायल, रिफर



कृष्ण मोहन 

गोंडा: मुंडन संस्कार से वापस लौटते समय दो किशोरियों सहित बाइक सवार स्कॉर्पियो के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में तीनों को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने बाइक चालक का प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय के लिए रिफर कर दिया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर ऐलनपुर गांव के पास स्थित खन्तवा सम्मय स्थान पर, गांव के ही एक बच्चे के मुंडन संस्कार का आयोजन किया गया था। मुंडन संस्कार में शामिल होने के बाद 65 वर्षीय भवभूति प्रसाद पुत्र अवध नरेश अपने 17 वर्षीय नातिन नेहा पुत्री वीरेंद्र प्रताप और 15 वर्षीय नातिन सिंपी पुत्री तरुण कुमार को बाइक पर बैठा कर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान बाइक सवार के गांव के पास सामने से आ रहे स्कार्पियो चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चला रहे 65 वर्षीय वृद्धि के साथ दोनों किशोरी घायल हो गई। गांव के पास दुर्घटना होने के कारण परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए। निजी साधन से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया। जहां दोनों किशोरियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सक ने घर जाने की सलाह दी, वही गंभीर रूप से घायल भवभूति प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय रिफर कर दिया।

 आकस्मिक सेवा में मौजूद डॉक्टर आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों किशोरियों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है स्थिति सामान्य है, वही वृद्धि के सिर में गंभीर चोट होने के कारण से बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय रिफर किया जा रहा है।

वही इस बावत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है, शिकायती पत्र मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे