Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा रूट डायवर्जन: कल रहेगा डायवर्जन, जानिए किस रूट से चलेगी गाड़ियां



गोंडा: गोंडा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात विभाग आने जाने वाले रास्ते में बदलाव करते हुए, सुझाए गए अन्य राष्ट्रों के माध्यम से सफर करने की अपील की है। ऐसी स्थिति में गुरुवार को जनपद का विभिन्न मार्ग डाइवर्ट रहेगा।बताते चलें कि बुधवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए गोंडा पहुंच रहे है।मुख्यमंत्री टॉमसन इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके उपरांत गोंडा में निर्माणधीन चार फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री गोंडा के कार्यक्रमों के बाद बलरामपुर जाएंगे।

रूट डायवर्जन

लखनऊ रूट:गोंडा यातायात प्रभारी ने बताया कि राजधानी मुख्यालय लखनऊ के तरफ जाने वाली रोडवेज बस का मिश्रौलिया डीजल डिपो के रास्ते से होते हुए अंबेडकर नगर चौराहे के मार्ग से आना जाना होगा। 

अयोध्या रुट:वहीं इसी क्रम में अयोध्या धाम के तरफ जाने वाली बस गुरु नानक चौराहा से बड़गांव के रास्ते सद्भावना के तरफ से चलेगी।

बलरामपुर रूट: यातायात प्रभारी ने बताया कि लखनऊ के तरफ से आने वाले बड़े वाहन जिनको श्रावस्ती बलरामपुर जाना है, ऐसी गाड़ियों को अंबेडकर नगर चौराहे से जेल रोड के रास्ते कटहा घाट सद्भावना के रास्ते चलेंगे। वहीं छोटे वाहनों के लिए बताया कि अंबेडकर नगर चौराहे से पोस्ट आफिस तिराहा, iti चौराहा होते हुए चलेंगे।

बहराइच रूट: यातायात प्रभारी ने यह भी बताया कि पड़ोसी जनपद बहराइच को जाने वाले वाहन अंबेडकर नगर चौराहे से सदरूदीन चौराहा के रास्ते मिश्रौलिया होते हुए बहराइच के तरफ रवाना होंगे।

इन्हे होगी सहूलियत:

गोंडा यातायात प्रभारी ने बताया कि यातायात व्यवस्था एवं सुगम संचालन के लिए डायवर्जन किया गया है लेकिन यह डायवर्जन किसी विशेष परिस्थिति में निकलने वाले आपातकालीन वाहन पर लागू नहीं होगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे