अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़: नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त प्रदुम नारायण द्विवेदी ने कहा है कि सूचना का अधिकार नागरिकों को शासन में पारदर्शिता का लाभ प्रदान करता है। आयोग इस अधिकार को लेकर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अधिवक्ताओं ने किया सम्मान:
रविवार को सूचना आयुक्त द्विवेदी लालगंज निरीक्षण गृह पहुंचे, जहां अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल, वरिष्ठ अधिवक्ता दीपेन्द्र तिवारी, पप्पू तिवारी, सौरभ शुक्ला, राजेश तिवारी, प्रवीण शुक्ल, अरविंद चौबे, सतेन्द्र प्रताप सिंह, रामबहादुर यादव, पकंज दुबे, शैलेश मिश्र, अरविंद पाण्डेय, और अन्य मौजूद थे।
सूचना अधिकार को लेकर प्रस्ताव:
अधिवक्ताओं ने सूचना अधिकार को लेकर जिला मुख्यालयों पर विशेष प्रकोष्ठ के गठन का प्रस्ताव सौंपा। आयुक्त द्विवेदी ने आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया।
मतदाता जागरूकता अभियान:
सूचना आयुक्त द्विवेदी ने बरीबोझ गांव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ