प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ एलायंस क्लब इंटरनेशनल ने दिव्यांग बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाकर रंगों की उमंग और खुशियों की बौछार बिखेरी। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर और समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया।
उपहारों की बहार:
क्लब के सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों को गुझिया, मिठाई, नमकीन, पिचकारी, रंग और फल जैसे उपहार दिए गए।
बच्चों ने होली के गीत और चुटकुले सुनाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
सेवा का भाव:
रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि 1997 से दिव्यांग बच्चों के साथ हर त्यौहार मनाया जाता है।
उनका उद्देश्य इन बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना है।
उन्होंने कहा, "मैं हर त्यौहार इन दिव्यांग बच्चों के बिना नहीं मान सकता।"
आभार और सहयोग:
विद्यालय के श्री नारायण ने क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर परमानंद मिश्रा, शिवेश शुक्ला, श्री नारायण यादव, अनिरुद्ध तिवारी, राजेश सिंह, विनय श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका अमिता कुशवाहा, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, अर्चना खंडेलवाल, आदर्श कुमार और विवेक कुमार उपस्थित रहे।
यह त्यौहार दिव्यांग बच्चों के लिए खुशियों का पल था, और क्लब के प्रयासों ने इस पल को और भी यादगार बना दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ