डेस्क:UP:बाइक सवार परिवार पर जबरदस्ती रंग डालने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी सहित तीन बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।
बता दे की शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बाइक पर दो महिलाओं सहित तीन लोग सवार थे, वायरल वीडियो में बाइक सवार तीनों लोगों पर कुछ लड़कों ने रंग डाला था। वायरल वीडियो को बिजनौर जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र का बताया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजनौर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच सौंपी थी। वही मामले में पीड़ित ने पुलिस को जबरिया रंग डालने के संबंध में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि शनिवार को जब वह अपने परिवार के साथ डॉक्टर के दुकान पर दवाई लेने जा रहा था तभी खारी कुँआ के पास चार-पांच अज्ञात लड़कों ने बाइक रोक कर उसको व बाइक पर सवार महिलाओं पर रंग डालते हुए अभद्रता की है।मामले में धामपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर लिया।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
मामले में थाना धामपुर पुलिस में 147, 341, 323, 504, 509 सहित गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
तीन बाल अपचारी सहित चार गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है। तीन बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया है। वही धामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्दूकचियान के रहने वाले आरोपी अनिरुद्ध उर्फ अन्नू पुत्र शिशुपाल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ