Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

होली का त्यौहार व लोकसभा चुनाव को लेकर धौरहरा सर्किल के गावों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च



कमलेश

धौरहरा-लखीमपुरखीरी: होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने व लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर धौरहरा सर्किल क्षेत्र में सीओ की अगुवाई में पुलिस व केंद्रीय बलों ने कमर कस ली है। खमरिया, ईसानगर व धौरहरा थाना प्रभारियों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पुलिस व केंद्रीय बल के साथ पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है,यदि किसी ने कहीं पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।

धौरहरा सर्किल क्षेत्र में रंगों का त्यौहार होली पर्व शांतिपूर्ण मनाने के लिए व आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित न हो उसको गंभीरता से लेते हुए सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी,धौरहरा कोतवाली निरीक्षक दिनेश सिंह व ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की देखरेख में पुलिस के जवान,केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल व बीएसफ के जवानों ने क़स्बा खमरिया,धौरहरा व ईसानगर क्षेत्र के अलग अलग कस्बों व गावों में पैदल फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने के साथ ही चेतावनी भी दी,यदि किसी ने कहीं पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। इस दौरान निरीक्षक मनबोध तिवारी ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे। साथ ही बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीते शनिवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। इसलिए संवेदनशील जगहों पर ये फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है,ताकि लोग भयमुक्त होकर त्यौहार को मनाए साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे