कमलेश
खमरिया खीरी:लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही ईसानगर व खमरिया पुलिस सक्रिय हो गई। चुनाव आचार संहिता लगते ही ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार व खमरिया थाना निरीक्षक मनबोध तिवारी ने सभी सरकारी भवनों से प्रचार-प्रसार संबंधी बैनर, पोस्टर,फ्लेक्स तत्काल प्रभाव से उतरवाने का कार्य शुरू कर आमजन को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए है।
शनिवार को निर्वाचन आयोग द्वारा जैसे ही लोकसभा चुनावों की तारीखों को बताकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की घोषणा की वैसे ही खमरिया थाना निरीक्षक मनबोध तिवारी व ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में सार्वजनिक स्थलों, विद्युत और टेलीफोन के खम्भो आदि पर लगी प्रचार सामग्री हटवाने का कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा हसनपुर कटौली, सिसैया चौराहा,अदलीशपुर,मुखलिसपुर अख्त्यािरपुर,खमरिया,बसढिया,जसवंतगनर,रेहुआ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव से सम्बंधित लगाए गए बैनर एवं पोस्टर हटवाने का कार्य तेजी से शुरू कर लोगों से आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,राजेन्द्र प्रसाद,सिपाही अरविंद गौतम,राजाराम आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ