खमरिया
खमरिया खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा जुआरियों व अन्य के खिलाफ अभियान चलाकर सार्वजनिक रूप से जुआं खेल रहे नौ जुआरियों को नकदी व ताश के पत्तों के साथ गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसको देख अन्य जुआरियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यही नहीं दूसरी ओर पुलिस ने दो चाकूधारकों को गिरफ़्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी की अगुवाई में क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान सार्वजनिक रूप से जुआ खेल रहे सर्वेश कुमार पुत्र सोहन लाल,सुशील कुमार पुत्र राममनोहर,गुरुप्रति पुत्र परमजीत,संदीप पुत्र सोहन,बिमल गुप्ता पुत्र भागवत गुप्ता निवासी गण खमरिया को रम्मनपुरवा टावर के पास जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर लिया जिनके फड़ से ताश के पत्तों समेत 1600 रुपये नक़द व 890 रुपये तलाशी में बरामद हुए,इनके अलावा दूसरी ओर मुरौनपुरवा में दरबारी के आम की बाग में जुआ खेल रहे बुकुन पुत्र जहूर निवासी मूसेपुर,भोला मौर्य पुत्र मदनलाल,मलिखे पुत्र मदनलाल व मदनलाल पुत्र चक्कर निवासीगण मुरौनपुरवा थाना खमरिया को गिरफ़्तार किया जिनके पास फड़ से 740 रुपये नकद व तलाशी में 510 रुपये बरामद हुए। यही नहीं दो चाकू धारक राजू पुत्र रशीद निवासी चिकवनपुरवा मजरा समर्दाहरी व शहाबू पुत्र हसमत निवासी मटेहनी थाना खमरिया को पास में चाकू रखने के लिए गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ