कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व धौरहरा सीओ पी.पी सिंह की निगरानी में गुरुवार को खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में वाँछितो के खिलाफ़ चलाये गए अभियान में कई मामलों में वांछित चल रहे युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी की अगुवाई में गुरुवार को क्षेत्र में वांछितों के ख़िलाफ़ चलाये गए अभियान में कई मामलों में वाँछित चल रहे कमलेश पुत्र बेचेलाल निवासी राजापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के दौरान उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,सिपाही विनोद गुप्ता व सतीश यादव के द्वारा वांछित कमलेश को राजापुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया,जिस पर विधिक कार्रवाई बाद के न्यायालय भेजा गया है। साथ ही बताया कि कमलेश पर ईसानगर व खमरिया थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पहले से ही दर्ज है,उन्ही मुकदमों में से कई मामलों में वह वांछित था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ