डेस्क:पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करके उसकी देखरेख करने के लिए छोड़े गए बेटी को बहला फुसलाकर कंपाउंडर उसे अपने साथ भाग ले गया। कंपाउंड पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मामले में पीड़ित पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
क्राइम जंक्शन से बात करते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि उसके पत्नी का पैर टूट गया था, जिसको इलाज के लिए जिला मुख्यालय के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उसकी पत्नी अस्पताल में 15 दिनों तक भर्ती रही। पत्नी की देखभाल करने के लिए उसकी 17 वर्षीय बेटी अस्पताल में मौजूद रहती थी। पत्नी की देखभाल करने के लिए वह स्वयं भी जाया करता था। इसी दौरान अस्पताल में आरोपी कंपाउंडर हमदर्दी दिखाने लगा। पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि हमारे गैर मौजूदगी में इलाज के बाद चार पांच दिन आरोपी कंपाउंडर का घर पर भी आना-जाना हुआ है। इसी दौरान वह उसके बेटी को बहला फुसलाकर कर भाग ले गया है। बातचीत के दौरान पीड़ित पिता ने कहा कि आरोपी प्रशिक्षु कंपाउंडर है।
मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद अंतर्गत श्री दत्त गंज थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीबी का पैर टूट गया था, उसे संयुक्त अस्पताल में 11 जनवरी 2024 को भर्ती कराया था, जहां से इलाज करा कर घर ले आया था, लेकिन तभी से संयुक्त अस्पताल में नियुक्त कम्पान्डर हमदर्द बनकर घर पर आता जाता था। वह इसी बीच में हमारे मजबूरी का फायदा उठाकर उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर कर भाग ले गया। आरोप है कि विपक्षी लड़की को बलरामपुर में अपने पास रखे है। फोन करके बता रहा है कि लड़की अस्पताल में बैठी है। वहाँ पहुँचा तो विपक्षी मिला लेकिन लड़की नही मिली।
पीड़ित पिता के शिकायती पत्र पर श्री दत्त गंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के मझारी वाछिल के मजरे वीरवल डीह गांव का रहने वाला आकाश कुमार सोनकर पुत्र विमल चन्द्रा के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ