Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलिया कलां:निशुल्क एआई कम्प्यूटर प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी: अनवरत फाउंडेशन और निर्मल हृदय एजुकेशनल सोसाइटी ने साझा पहल के तहत विद्या मंदिर में निशुल्क एआई कम्प्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से थारू जनजाति के 1000 उत्साही बच्चों को आवश्यक डिजिटल कौशल प्रदान किया गया।

अवसर पर संस्थानों के सहयोग से कार्यक्रम की संचालन

यह कार्यक्रम कास्तुरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल, बालिका आश्रम पद्दति विद्यालय/ थारू छात्रावास, और तेज महेंद्रा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों के सहयोग से संचालित किया गया।

कार्यक्रम का महत्व

कार्यक्रम के दौरान 24 घंटे की गहरी प्रशिक्षण सत्रों के दौरान, प्रतिभागियों को मौलिक कंप्यूटर कौशल मिला और उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रति जागरूकता प्राप्त की गई।

आगे की योजना

इस कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त किए गए कौशल के आधार पर, आगे विकास और अवसरों का संचार किया जाएगा। एआई प्रौद्योगिकी के सिद्धांतों से परिचित होने के बाद, उन्हें डिजिटल क्षेत्र में मुख्य भूमिका में लाया जाएगा।

संगठन का उद्देश्य

अनवरत फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत के समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, और सतत विकास पहलों को बढ़ावा देने के लिए समर्थ है।

समारोह में उपस्थिति

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रामबचन तिवारी, आचार्य चंद्रेश्वर, आचार्या माला, विकास व अनवरत फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर धर्म प्रकाश शुक्ला सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे