Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

'हमारा आंगन-हमारे बच्चे’कार्यक्रम: 55 छात्रों को दिया प्रशस्ति



कमलेश

खमरिया खीरी, 12 मार्च: शिक्षा ही विकास की कुंजी होती है, और इस संदेश को साकार करते हुए, 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य सरकार के नए प्रयास का हिस्सा है जिसका मुख्य उद्देश्य है समुदाय जागरूकता के माध्यम से गांव की प्री-प्राइमरी शिक्षा को मजबूत करना। यह सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे, और इसी कार्यक्रम के माध्यम से इस उद्देश्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।


छात्रों की प्रशस्ति:कार्यक्रम में 11 न्याय पंचायतों के 55 निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया। इन बच्चों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। साथ ही, आदर्श बाल वाटिका से प्रत्येक न्याय पंचायत से आये दो-दो छात्रों व उनके अभिभावकों को भी प्रोत्साहित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार दीपू ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि यह पहल राज्य सरकार की ओर से है, और इससे हर बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। वे यहाँ आए सभी लोगों को शिक्षा के महत्व पर गंभीरता से सोचने का आह्वान करते हुए बताए कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है गांव के हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार प्राप्त करना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे