अभय शुक्ला
प्रतापगढ़ के बीआरसी सुखपाल नगर में हाल ही में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा और सामाजिक संगठन के माध्यम से बच्चों के विकास और शिक्षा को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सदर संतोष श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन किया और सरस्वती माता की प्रतिमा को माल्यार्पण किया, साथ ही सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम का संचालन ए आर पी धर्मेंद्र ओझा ने किया।
खंड शिक्षा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा, "हमारा 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार हो। इसके लिए सभी शिक्षकों और आंगनबाड़ी के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है।"
बीआरसी के 36 निपुण बच्चे और आंगनबाड़ी के 24 बच्चों को प्रमाण पत्र, कॉपी मेडल, जमेट्री बॉक्स सहित सम्मानित किया गया। सदर ब्लाक के आठ निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र और ब्लाक के पांच एआरपी को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र सहित सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राजीव सिंह, राजेश सिंह, शशांक कुमार, उमर वैश्य, प्राची पांडे, स्नेह कुमारी शुक्ला, अर्चना सिंह, अरुण तिवारी, चंद्रमणि तिवारी, योगेश सिंह, संजीव सोनी, अंशिका गुप्ता, रितु मिश्रा, रुपेश तिवारी, और गरिमा गुप्ता जैसे समर्थ शिक्षक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ