अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित बहुगुणा पीजी कालेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गुरूवार को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर एनएसएस स्वयंसेवको द्वारा नगर मे जागरूकता रैली भी निकाली गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस की राज्य संपर्क अधिकारी प्रो. डॉ. मंजू सिंह व समन्वयक प्रो. डॉ. भास्कर शुक्ला एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। छात्रा कंचन वर्मा, अंजनी सरोज व राधा रानी ने मां सरस्वती की वंदना तथा कंचन वर्मा, सलोनी व रागिनी तथा अंजली ने स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। छात्रा मीनाक्षी कोरी का मतदाता जागरूकता गीत तथा अंजली सरोज के द्वारा बेटी के सशक्तीकरण से जुड़े गीत सुनकर अतिथि मंत्रमुग्ध हो उठे। युवा संवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राज्य संपर्क अधिकारी प्रो. डॉ. मंजू सिंह ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओ को अपने जीवन की कार्यशाला में एक मजबूत लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होने कहा कि एनएसएस जीवन मे चुनौतियो से लड़ते हुए आगे बढ़ने का युवाओ मे जज्बा पैदा करने का पवित्र मिशन है। डॉ. मंजू सिंह ने छात्राओ की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि मिशन शक्ति का उददेश्य देश की सामाजिक एवं आर्थिक तथा प्रगतिशील व्यवस्था में महिलाओ को स्वयं मे सशक्त भूमिका के लिए मुकाम तय करना होगा। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को साकार बनाने के लिए युवा शक्ति से कठिन परिश्रम के साथ लक्ष्य के प्रति आत्मविश्वास को लेकर सार्थक जागरूकता भी प्रदान की। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज के समन्वयक प्रो. डॉ. भास्कर शुक्ला ने बतौर विशिष्ट अतिथि युवाओ से राष्ट्र निर्माण मे अपने आप को चेतनशील बनाए रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम मे आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने अर्न्तराष्ट्रीय परिवेश मे भारत के विश्व पटल पर भावी नेतृत्व के संकल्पो पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मिश्र ने कहा कि छात्र एवं छात्राओ को अध्ययनशीलता के प्रति गाम्भीर चिंतन के साथ व्यक्तित्व विकास के लिए मूल्यवान योगदान के प्रति संकल्पबद्ध होने का आहवान किया। प्रारम्भ मे कार्यक्रमाधिकारी डॉ. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने एनएसएस से जुडे महाविद्यालय की उपलब्धियो की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। युवा संवाद कार्यक्रम मे निर्णायक मण्डल की प्रो. डा. ऋचासुकुमार व पूर्व प्राचार्य डॉ. राजकुमार पाण्डेय ने भी कार्यक्रम मे युवा कौशल की प्रस्तुतियों को सराहनीय बताया। समारोह मे प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मिश्र व कार्यक्रमाधिकारी डॉ. फणीन्द्र मिश्र तथा अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने प्रो. डॉ. मंजू सिंह व डॉ. भास्कर शुक्ल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन छात्र आदर्श ने किया। संवाद कार्यक्रम के बाद प्रो. डॉ. मंजू सिंह द्वारा कॉलेज गेट से एनएसएस के विशेष मतदाता जागरूकता अभियान की रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके तहत एनएसएस से जुडे स्वयंसेवको को जागरूकता के स्लोगनो के साथ नगर मे लोगों को अधिकाधिक मतदान के प्रति प्रेरित करने में उत्साहित देखा गया। समारोह मे डॉ. आलोक द्विवेदी, डॉ. राजेन्द्र मिश्र, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. संदीप मिश्र, प्रियंका, डॉ. वाचस्पति आदि रहे। आभार प्रदर्शन कार्यक्रमाधिकारी डॉ. सीमा त्रिपाठी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ