Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मादक पदार्थों सहित पांच गिरफ्तार



अर्पित सिंह

गोंडा:मनकापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार की रात को मनकापुर पुलिस टीम कस्बे में भ्रमणशील थी, इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिम बन्दरहा गिलुवा गांव के मोड़ पर चार-पांच लोग एक बड़ा कपड़े का गट्ठर लेकर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे हैं, जिनसे संदिग्धता प्रतीत हो रही है।मुखबिर खास की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अखिलेश राही तत्परता दिखाते हुए मय फोर्स के गिलुवा मोड़ के तरफ रवाना हो गए। जहां पांच आरोपियों को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ किया। पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने जब अपने बारे में जानकारी दी तो पुलिस के होश उड़ गए।

मादक पदार्थों का कारोबार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग फेरी के आड़ में गांजा बेचने का काम करते हैं।

आरोपियों के कब्जे से बरामद

पुलिस ने आरोपियों की जामा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 10 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो जीवित कारतूस 315 बोर, एक  अवैध तमंचा 32 बोर और दो जीवित कारतूस 32 बोर बरामद किया गया।

कौन है आरोपी?

पुलिस ने बलरामपुर जनपद के सादुल्लाहनगर थाना अंतर्गत जिगनी मद्दो भट्टा के रहने लड्डन पुत्र मो० सई उर्फ काने, मुजफ्फरनगर जनपद अंतर्गत मीरापुर थाना क्षेत्र के सम्भलहेडा गांव के रहने वाले लोग मो• नसीम उर्फ वसीम कुरैशी पुत्र मो• याकूब, मो• तौसीम उर्फ काला पुत्र स्व० याकूब, मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के तेवड़ा गांव के रहने वाले दानिश पुत्र चाँद और मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सम्भलहेडा गांव के रहने वाले नवाब अली पुत्र अल्ला मेहर को गिरफ्तार किया है।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपना आपराधिक इतिहास भी है। इनके खिलाफ गोंडा, बलरामपुर, मुजफ्फरनगर के अलग-अलग थाना में विभिन्न गंभीर मुकदमे पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

आरोपियों के गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक अखिलेश राही, हेड कांस्टेबल वरिन्द्र कुमार, विजय नाथ, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रवीश कुमार, रणवीर गौतम, कांस्टेबल लाल बहादुर और अंकित शर्मा शामिल रहे।

बोले इंस्पेक्टर

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना किया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे