जून से फरवरी तक करीब 600 दाखिल खारिज, 75 मानचित्र किए जा चुके वितरित
बोले चेयरमैन केबी गुप्ता, निर्धारित समय में कराया जा रहा आवेदनकर्ताओं का कार्य।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।निर्धारित समय सीमा में दाखिल खारिज और मानचित्र पास किए जाने के मामले में पलिया नगर पालिका अव्वल साबित हो रही है। जून से फरवरी माह तक करीब 600 दाखिल खारिज व 75 मानचित्र चेयरमैन केबी गुप्ता के द्वारा आवेदनकर्ताओं में वितरित किए जा चुके हैं।
बता दें कि पूर्व में नगर पालिका के कार्यकाल में शहरवासियों को सबसे अधिक समस्या दाखिल खारिज और मानचित्र को पास कराने में उठानी पड़ती थी। कई कई माह तक आवेदनकर्ताओं को उनकी दाखिल खारिज व मानचित्र पास का प्रपत्र नहीं मिल पाता था। नगर पालिका के चुनाव के दौरान केबी गुप्ता ने शहरवासियों से वादा किया था कि वह अगर चेयरमैन चुनें जाते हैं तो वह इस बड़ी समस्या से शहरवासियों को सबसे पहले निजात दिलाने का कार्य करेंगे। चुनाव में हुई जीत के बाद चेयरमैन बनते ही केबी गुप्ता ने दाखिल खारिज और मानचित्र की समस्या पर ध्यान देते हुए कर्मचारियों से निर्धारित समय सीमा में दाखिल खारिज व मानचित्र के आवेदनकर्ताओं को प्रपत्र देने के निर्देश दिए। चेयरमैन के निर्देश होते ही कर्मचारियों ने आवेदनकर्ताओं की समस्या पर काम करना शुरू किया जिसके तहत जून से फरवरी माह तक 600 दाखिल खारिज व 75 मानचित्र आवेदनकर्ताओं को प्रपत्र सौंपने का कार्य किया जा चुका है। चेयरमैन केबी गुप्ता ने बताया कि दाखिल खारिज और मानचित्र का आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रपत्र दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह प्रत्येक आवेदनकर्ता से खुद जानकारी लेते हैं कि उसके प्रपत्र देने के एवज में किसी को कोई अवैध धनराशि तो नहीं दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ