Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में मेधावियों ने लहराया परचम



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में इलाके के मेधावियों ने परचम लहराया है। लालगंज के बेलहा स्थित जेबीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच के छात्र नमन केसरवानी ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। उसके चयन पर विद्यालय के प्रबन्धक आदित्य प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह, शिक्षक लक्ष्मी द्विवेदी, गौरव द्विवेदी, उदय प्रताप सिंह, स्नेहलता सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा, दीपेन्द्र केसरवानी आदि ने मेधावी छात्र नमन का मुंह मीठा कराकर खुशी साझा किया और माल्यार्पण कर मेधावी का सम्मान भी किया। वहीं वर्मा नगर स्थित सरोजनी कान्वेंट स्कूल के छात्र सम्राट मिश्र ने भी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर सफलता प्राप्त की है। उसकी सफलता पर विद्यालय के प्रबन्धक अजय श्रीवास्तव, शैलेष मिश्र, संजीव मिश्र, भोला, सोनू, राजीव मिश्र आदि ने खुशी जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे