डी कुमार
गोंडा:जिलाधिकारी के आदेश पर संयुक्त टीम के छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। संयुक्त टीम के पहुंचते ही शराब माफियाओं में खलबली मच गई, अवैध कच्ची शराब के कारोबारी पुलिस टीम के पहुंचते ही घर व मोहल्ला छोड़कर फरार हो गए। टीम ने छापेमारी करते हुए दो कुंतल लहन तथा शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में आगामी होली त्यौहार और लोकसभा चुनाव को देखते हुए उपजिलाधिकारी यशवंत राव, आबकारी अभय कुमार गुप्ता और मनकापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। गांव में संयुक्त टीम के पहुंचते ही अवैध शराब के कारोबारी घर छोड़ मौके से फरार हो गए। लेकिन टीम ने महुआडीह और भट्ठा के गांव, खेत, खलिहानो में जमकर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान संयुक्त टीम को अवैध कच्ची शराब कारोबारी के घरों के आगे पीछे व खलिहानों में भारी मात्रा में लहन मिला। जिसे टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया।
छापेमारी की टीम में उपजिलाधिकारी मनकापुर, मनकापुर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, आबकारी इंस्पेक्टर, मनकापुर कस्बा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह सहित मनकापुर पुलिस बल शामिल रहा।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि छापेमारी करके दो कुंतल लहन नष्ट किया गया है। किसी भी स्थिति में अवैध कच्ची शराब नहीं बनने दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ