डेस्क:महिला सिपाही का पति अपने पत्नी की निजी फोटो सोशल मीडिया में वायरल करते हुए कहता है कि तुम्हें बदनाम कर दूंगा। यही नहीं, आरोपी पति पत्नी के विरुद्ध फर्जी आइजीआरएस के माध्यम से शिकायतें भी कर रहा है। जब से शादी हुई है, तब से मानसिक व शारीरिक रूप से हैरान व परेशान किए हुए हैं। पति के करतूतों से तंग महिला आरक्षी ने अपर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने देहात कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश जारी कर दिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात महिला आरक्षी ने अपर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए अपने पति के प्रताड़ना से तंग होकर मुकदमा दर्ज कराया है। विपक्षी पति पत्नी को परेशान करने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर हैरान कर रहा है।
क्या है पूरा मामला
महिला आरक्षी के पद पर तैनात कर्मी का विवाह 2 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद अंतर्गत थाना रामकोट के एक गांव में हुआ था। शादी के बाद आपसी विवादो के कारण महिला आरक्षी ने ससुराल वालों के खिलाफ रामकोट पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद महिला आरक्षी का पति महिला आरक्षी के विरुद्ध ट्वीटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करता है। आरोप है कि उसका पति पत्नी के खिलाफ आइजीआरएस व आरटीआई की मांग करते हुए फर्जी शिकायती पत्र देता है।
एडिटेड तस्वीर करता है वायरल
महिला सिपाही ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके वीडियो व फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लज्जा भंग कर ब्लैकमेल करने का प्रयास करता है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके तैनाती स्थल व पर्सनल डाटा को वायरल करते हुए उसकी छवि को धूमिल कर रहा है।
नौकरी छुड़वाने के लिए धमकी
महिला आरक्षी का पति उसे धमकी देते हुए कहता है कि तुम्हे बदनाम करके छोडूंगा, इसीलिए सारी फोटा व विडियो पत्रकारों को दे रहा हूँ एवं वायरल कर रहा हूं। पुलिस की नौकरी नहीं करने दूँगा। मेल आईडी के जरिए महिला आरक्षी का फेसबुक अकाउंट चला रहा है।
पति मांग चुका है माफी
सोशलमीडिया पर महिला आरक्षी के नाम से पोस्ट करने को लेकर 6 माह पहले उसका पति अपने कृत्यों के लिए रामकोट थाने में लिखित रूप से माफी भी मांग चुका है।
मुकदमा दर्ज
महिला आरक्षी के शिकायती पत्र पर बलरामपुर जनपद के पुलिस ने महिला आरक्षी के पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ