Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, मारपीट का वीडियो वायरल, आठ घायल


                             वायरल वीडियो 


रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:बच्चों में मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्ष के परिजन भिड़ गए, जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा नामजद और डेढ़ दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहेरिया कलां में बच्चों के विवाद को लेकर मामूली नोक झोक हुआ, लेकिन जैसे तैसे करके मामला शांत हो गया। मंगलवार को बच्चों के विवाद का मामला फिर से उभर आया और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले।

दोनो पक्ष के लोग घायल

मारपीट के घटना में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए, स्थानीय अस्पताल में भेजा गया। मारपीट के दौरान शहजाद, जाकिर, कलीम, शाहिद, गुल्ले, हुसैन, रानू और सोनू को चोटे आई हैं।

दोनो पक्षों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने जाकिर हुसैन के शिकायती पत्र पर कलीम, जाकिर, शहजाद, शाहिद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं दूसरे पक्ष शहजाद हुसैन के तहरीर पर पुलिस ने गुल्ले, जाकिर हुसैन, रानू, सोनू और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान माल की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर दोनों पक्षों के मारपीट के बीच का 10 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के दर्जन भर से ज्यादा लोग लाठी डंडा लिए एक दूसरे को मारने पीटने पर आमादा है। वही दोनों एक दूसरे पर ईंट पत्थर भी चला रहे हैं।

बोले थानाध्यक्ष

वही इस बाबत कौड़िया थाना अध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि कल बच्चों में विवाद हुआ था जिसमें दोनों पक्ष आपस में सहमत हो गए थे, किसी पक्ष के द्वारा शिकायती पत्र नहीं दिया गया था। उसी बात को लेकर आज फिर मारपीट किए हैं, जिसमें आठ लोग घायल हुए हैं, घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। दोनों पक्षों के शिकायती पत्र पर, मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे