अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़:रानी मिश्रा के निधन से लालगंज के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गहरा दुःख और शोक है। प्रमुख नेता प्रमोद तिवारी और क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने उनके निधन पर अपनी शोक और दुख व्यक्त किया है। उनके साथीपन और समर्थन ने शोक संगठन को मजबूत किया है, जिससे वे रानी मिश्रा के सम्मान में शोक सभा का आयोजन किया।
रानी मिश्रा की मौत की खबर के बाद, उनके याद में भागवत दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल, और तारा देवी इंस्टीटयूट तथा मौलवी फरजन्द अली लॉ कालेज में शोक सभा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, नगर के अवधेश विद्या निकेतन इंटर कालेज के पूर्व वरिष्ठ प्राध्यापक केडी मिश्र की पत्नी रानी मिश्रा की मौत की खबर ने स्थानीय लोगों को गहरे शोक में डाल दिया।
कार्यकर्ताओं ने शोक सभा में उनके सम्मान में एक मिनट की मौन भी बिताया। इस दुखद घड़ी में, पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे और रानी मिश्रा के परिवार के साथ संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। संचालन प्रकाशचंद्र मिश्र द्वारा किया गया, जिनमें प्रदेश के पूर्व गृह सचिव रमेशचंद्र मिश्र, अवध बार एसोशिएसन लखनऊ के पूर्व महासचिव रामसेवक त्रिपाठी, और कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने भी भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ