ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में की जा रही अनियमितता और 5 किलो के स्थान पर 4 किलो प्रति यूनिट राशन दिए जाने को लेकर नगर के करीब दो दर्जन सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जांच व कार्रवाई करने की मांग की है। नगर पालिका परिषद के सभासदों में गीता देवी, हिना बेगम, सुमन, माधव राज, सचिन कुमार, पवन कुमार, रामचंद्र, सरोज, सुमन गुप्ता, रुकैया, लक्ष्मी कश्यप सहित तमाम सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा गया है कि राशन वितरण में शासन स्तर से काफी सुधार किया गया उसके बावजूद कोटेदार 5 किलो की जगह पर मात्र 4 किलो प्रति यूनिट के दर से राशन दे रहे हैं और बाकी राशन कालाबाजारी कर रहे हैं। जबकि मौजूदा समय में कोटेदारों को घर बैठे राशन की उपलब्ध कराया जा रहा है। उसके बावजूद कोटेदार मनमानी कर रहे हैं। जिसकी जांच कराकर कार्रवाई कराने की मांग रखी गई है। एसडीएम भारत भार्गव का कहना है कि शिकायत की जांच गंभीरता से कराई जाएगी और अधिकारियों को राशन वितरण के दौरान आवश्यक निरीक्षण करने की निर्देश दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ