Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया में कम राशन देने का विरोध करने पर कोटेदार ने कार्ड धारक को पीटा, छपिया पुलिस में पहुंचे ग्रामीण



सतीश वर्मा

गोण्डा जनपद के मनकापुर तहसील अंतर्गत एक गांव में  कोटेदार के घटतौली का विरोध करने पर कार्ड धारक की कोटेदार ने लात मुके थप्पड़ो से जमकर पिटाई कर दी। कोटेदार के कृत्य से नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। थाना अध्यक्ष के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

   मामला छपिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत वीरपुर के मजरे भरपुरवा से जुड़ा है। आरोप है कि गांव में सरकारी खाद्यान्न की दुकान पर कार्डधारक मो फारूक राशन लेने गये थे। जहां कोटेदार दबंगई पूर्वक प्रति कार्ड तीन किलो राशन कम देने की बात करने लगा। तब कार्ड धारक फारूक कम राशन लेने से मना करते हुए बातचीत कर ही रहा था, इसी दौरान शिवम, नन्द श्याम, शुभम पुत्र कमला के साथ मिलकर कोटेदार ने  कार्ड धारक की लात, मुके, जूतो से पिटाई शुरू कर दी। 

मौके पर मौजूद कार्ड धारकों ने बीच बचाव करके किसी तरह से पिट रहे कार्ड धारक को कोटेदार के चंगुल से छुड़ाया। कोटेदार के दबंगई से नाराज दर्जनो राशन कार्ड धारक समूह में छपिया पुलिस के गेट पर पहुंच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

मामले को गंभीरता से लेते हुए छपिया थाना अध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर वापस किया। वही इस बाबत पूर्ति निरीक्षक छपिया ने कहा कि मामला संज्ञान में है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे